बुद्धम शरणं गच्छामि का अर्थ


{ बुद्धम शरणं गच्छामि } तो इसका अर्थ है को अविद्या का नाश होना अज्ञानता का नाश होना प्रतिपल सजगता में रहना बोधिक ज्ञान की प्राप्ति होना यह मैं बुद्ध की शरण है बुद्ध की शरण में जाने का अर्थ है खिल जाना विनम्र हो जाना खुशबू का बिखरना और निर्मलता की तरंगों में बह जाना जब तक जीवन से अविद्या व अज्ञानता नहीं जाएगी तब तक मुक्ति की कोई संभावना नहीं है है इसीलिए अपने कल्याण के लिए बुद्ध की शरण ग्रहण करें धन्यवाद।।