धर्म क्या है ?
धर्म का अर्थ है कि जो हमने धारण किया है धारण का अर्थ है जो हमारे मन में धारणाएं बनी है विश्वास बना है उसी का नाम धर्म है यानी कि सरल शब्दों में मैं कहूं तो जो हमने धारण किया है और जो हमारी धारणाएं बन गई है उसी का नाम धर्म है ये आज की परिभाषा है समाजशास्त्र में इस प्रकार की परिभाषाएं कई रूपों में मिलती है शुरुआत में धर्म इस रूप में नहीं था यह बहुत सारी अवस्थाओं से होकर के गुजरा है और हर अवस्था एक धारणा कहलाती है


My post content